राज्य के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी हो गया. इसके साथ ही कॉलेजों और स्कूलों की एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस, www.ofssbihar.in) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स अपना मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स अपना इंटिमेशन लेटर लेकर आवंटित किये गये संस्थान में जाकर 24 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं.
स्टूडेंट्स अपने यूजर आइडी डाल कर इंटिमेशन लेटर अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेना होगा. राज्य के 3629 से अधिक प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में एडमिशन 24 अगस्त तक होगा.
एडमिशन लेने के बाद ही स्लाइड अप का कर सकते हैं उपयोग नहीं तो आवेदन होगा रद्द:- बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है, वे 24 अगस्त तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स नये कॉलेज या संकाय का चुनाव कर सकते हैं. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें दूसरी लिस्ट में जगह मिलेगी. हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके साथ हीं पहली लिस्ट में कॉलेज आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे.
बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा कॉलेज या संकाय चुनना चाहते हैं तो, ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.
इस संस्थान में एडमिशन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 24 अगस्त के बीच अपनाना होगा. स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में एडमिशन मिलेगा जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है. नये संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा.
Also Read
Flipkart मोबाइल बोनांजा सेल में iPhone 12, Realme 8 5G, Poco, Moto स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका
20th Aug, 2021 at 6:08 PM
अगर कोई ट्रेन रात में 11.55 बजे स्टेशन पर आए और 12.05 पर जाए… तो किस तारीख की टिकट लेनी होगी?
Train Ticket Booking Rules: अगर मान लीजिए आपकी ट्रेन किसी स्टेशन पर 11 बजकर 55 मिनट पर आती है और 12.05 पर रवाना होती है तो आप किस हिसाब से टिकट बुक करनी होगी.
भारतीय रेलवे का काफी बड़ा ट्रेन नेटवर्क है. ट्रेन टिकट को लेकर खास व्यवस्था की गई है और ट्रेन टिकट के कई नियम है. इन नियमों के जरिए ट्रेन टिकट की बुकिंग करवाई जाती है, जिनके बारे में यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए. लेकिन, कई साल तक ट्रेन में यात्रा करने के बाद कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि यात्री परेशान हो जाते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. ऐसे में हम अक्सर लोगों के सवालों का जवाब देते रहते हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कत ना हो.
इसी तरह कुछ यात्रियों का सवाल है कि अगर उनकी ट्रेन रात में 11 बजकर 55 मिनट या उसके बाद स्टेशन पर आती है और 12 बजे बाद रवाना होती है तो उन्हें किस दिन की टिकट बुक करवानी चाहिए. इस स्थिति में ट्रेन जिस दिन आती है, उससे अगले दिन ट्रेन रवाना होती है. दरअसल, 12 बजने के बाद अगला दिन शुरू हो जाता है. इसलिए कई लोगों को कंफ्यूजन रहता है कि आखिर उनकी ट्रेन किस दिन की है और उन्हें किस दिन की टिकट बुक करवानी चाहिए.
किस दिन की होगी टिकट?
अगर आप भी इस स्थिति के बारे में जानकर सोच में पड़े गए हैं तो आपको बताते हैं कि इस स्थिति में ट्रेन किस तारीख की होगी. इस स्थिति में ट्रेन की तारीख ट्रेन छूटने के आधार पर तय होगी. इसलिए जिस दिन ट्रेन रवाना होगी, उस दिन के आधार पर ट्रेन की टिकट बुक करनी होती है. इसलिए अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति होती है तो आप डिपार्चर के दिन के आधार पर टिकट बुक करें.
इसका तर्क यह है कि शुरुआती/ उद्गम (originating) स्टेशन पर आगमन समय और तारीख कुछ भी समय सारिणी में दर्ज नहीं रहता है. केवल ट्रेन छूटने (Departure) का समय और तिथि ही दर्ज रहते हैं. इसलिए ट्रेन छूटने के समय की एकरूपता बीच के भी हर स्टेशन पर रखी जाती है. समय सारणी मे ट्रेन का छूटने का जो समय दर्शाया गया होता है उस समय की तिथि के अनुसार बुकिंग की जाती है.
क्या कोई ट्रेन ऐसी है?
जी हां, ऐसा कई ट्रेनों के साथ है. जिसमें कैलेंडर के हिसाब से एक दिन पहले ट्रेन आती है और अगले दिन ट्रेन रवाना होती है. इसका उदाहरण है नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली ट्रेन. ये ट्रेन शाम 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है और ये 11 बजकर 55 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचती है. इसके बाद 12 बजकर 5 मिनट पर ये ट्रेन रवाना होती है. इसलिए इस स्थिति में अगले दिन के हिसाब से टिकट बुकिंग होगी.
ये भी पढ़ें- आप रहें न रहें, बच्चों के सपने पूरे करेगी ये पॉलिसी, प्रीमियम भी हो जाता है माफ
Paytm-Zomato समेत 35 से ज्यादा कंपनियों के आईपीओ ने दी इकोनॉमी को रफ्तार, RBI ने भी माना 2021 को IPOs Year
काम की बात3 DAYS AGOप्राइवेट ट्रेनों को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, नए सिरे से टेंडर मंगाएगा रेल मंत्रालय! क्या निजी कंपनियां तय करेंगी किराया?
काम की बात3 DAYS AGOयात्रीगण ध्यान दें! कल से इन रूट्स पर शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें, फटाफट करें चेक
बिजनेस4 DAYS AGOIRCTC का रक्षाबंधन ऑफर! तेजस एक्सप्रेस से सफर करने पर महिला यात्रियों को मिलेगा 5 फीसदी कैशबैक
बिजनेस4 DAYS AGOबाढ़ के कारण इस रूट में 3 ट्रेनें कैंसिल, 3 अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले गए मार्ग… फटाफट देख लें लिस्ट
यूटिलिटी के फोटो6 DAYS AGO
कोहली के साथ अनुष्का के लंच-डेट लुक की कीमत है 1 लाख रुपये से ज्यादा, जानें पूरी डिटेल्स
फ़ैशन38 SECONDS AGOभारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार करने वाले 3 नाबालिगों को पीओजेके में वापस भेजा, मछली पकड़ने के लिए घुसे थे
जम्मू-कश्मीर53 SECONDS AGOAfghanistan Crisis: तालिबान पर क्या अमेरिकी सेना एयर स्ट्राइक करेगी?
अफगानिस्तान न्यूज़2 MINS AGOरविचंद्रन अश्विन का खुलासा- लॉर्ड्स टेस्ट में मिलना था मौका, फिर टीम इंडिया ने इस कारण बदला प्लान
क्रिकेट7 MINS AGOजम्मू-कश्मीर: ‘आतंकवादी संगठन कश्मीर में शांति भंग करने की कर रहे हैं कोशिश’, DGP ने अधिकारियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश
जम्मू-कश्मीर15 MINS AGOभूखे कुत्ते ने खाने के लिए लगाया गजब का दिमाग फिर हुआ कुछ ऐसा, 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये वीडियो
ट्रेंडिंग20 MINS AGOPhotos : Huma Qureshi की बोल्ड तस्वीरों ने उड़ाई फैंस की नींद, अपनी सिजलिंग अदाओं से एक्ट्रेस ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
फोटो21 MINS AGOमेघायलय में पूर्व उग्रवादी की मौत: DGP की चेतावनी के बाद पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया से हटाए सहानुभूति वाले पोस्ट, स्टेटस में लगाया था काला झंडा
देश29 MINS AGOमनसुख मांडविया की इस पहल से दूर होगी आयुष्मान भारत की खामी, जमीनी स्तर पर प्रभावी बनेगी योजना
देश30 MINS AGO‘लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करने वालों को आना चाहिए साथ’, सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक में बोले शरद पवार
महाराष्ट्र37 MINS AGO
पाकिस्तान में एक बार फिर चीन के इंजीनियरों को निशाना बनाते हुए उनपर हमला किया गया है. ये घटना बलूचिस्तान की बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ है.
सोनिया गांधी की वर्चुअल मीटिंग में जुटे 19 विपक्षी दल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एकजुट होने का आह्वान
देश2 HOURS AGOAfghanistan Crisis Live: अफगानिस्तान के बागलान प्रांत के इस क्षेत्र में नहीं रहा तालिबान का कब्जा, स्थानीय लोगों ने किया था विद्रोह
अफगानिस्तान न्यूज़15 HOURS AGOखुशखबरी: बच्चों के लिए आ गया कोरोना टीका, Zydus Cadila की तीन डोज वाली निडिल फ्री वैक्सीन को DCGI ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
देश2 HOURS AGOकिसानों के लिए मौसम अलर्ट: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, शनिवार को दिल्ली में भी बरसेंगे बादल
कृषि3 HOURS AGOसरकार बनाने को लेकर 31 अगस्त तक कोई घोषणा नहीं कर सकता तालिबान, अफगान अधिकारी ने बताया कारण
अफगानिस्तान न्यूज़3 HOURS AGOCryptocurrency के मामले में भारत ने अमेरिका, चीन जैसे देशों को पीछे छोड़ा, जानिए किस करेंसी में सबसे ज्यादा होता है निवेश
बिजनेस1 HOUR AGOटीम इंडिया के सामने तीसरे टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सिरदर्द, इंग्लैंड के सामने ‘लीक’ हुआ ये ‘सीक्रेट’
क्रिकेट3 HOURS AGOPhotos : Huma Qureshi की बोल्ड तस्वीरों ने उड़ाई फैंस की नींद, अपनी सिजलिंग अदाओं से एक्ट्रेस ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
फोटो21 MINS AGO
Comments
Post a Comment