News. Bihar खबर

 राज्य के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी हो गया. इसके साथ ही कॉलेजों और स्कूलों की एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस, www.ofssbihar.in) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स अपना मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स अपना इंटिमेशन लेटर लेकर आवंटित किये गये संस्थान में जाकर 24 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं.

स्टूडेंट्स अपने यूजर आइडी डाल कर इंटिमेशन लेटर अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेना होगा. राज्य के 3629 से अधिक प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में एडमिशन 24 अगस्त तक होगा.

एडमिशन लेने के बाद ही स्लाइड अप का कर सकते हैं उपयोग नहीं तो आवेदन होगा रद्द:- बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है, वे 24 अगस्त तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स नये कॉलेज या संकाय का चुनाव कर सकते हैं. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें दूसरी लिस्ट में जगह मिलेगी. हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके साथ हीं पहली लिस्ट में कॉलेज आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे.

बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा कॉलेज या संकाय चुनना चाहते हैं तो, ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.

इस संस्थान में एडमिशन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 24 अगस्त के बीच अपनाना होगा. स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में एडमिशन मिलेगा जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है. नये संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा.

Suhana Khan expensive shoes

एक लाख के जूते पहनकर पुर्तगाल की सड़कों पर घूमती नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, PHOTOS

Sumona Chakravarti in The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show में भूरी की धांसू इंट्री, स्लीवलेस टॉप में दिखी गजब की ग्लैमरस

MS dhoni new look

Dhoni के नए लुक से हर तरफ मची खलबली, माही को देख फैंस भी हुए हैरान

Ravi Kumar Dahiya

पहलवान रवि दहिया ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, सिक्स पैक एब्स देख सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

Flipkart मोबाइल बोनांजा सेल में iPhone 12, Realme 8 5G, Poco, Moto स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका

20th Aug, 2021 at 6:08 PM


अगर कोई ट्रेन रात में 11.55 बजे स्टेशन पर आए और 12.05 पर जाए… तो किस तारीख की टिकट लेनी होगी?

    

Train Ticket Booking Rules: अगर मान लीजिए आपकी ट्रेन किसी स्टेशन पर 11 बजकर 55 मिनट पर आती है और 12.05 पर रवाना होती है तो आप किस हिसाब से टिकट बुक करनी होगी.

  • Publish Date - 5:30 pm, Wed, 18 August 21Edited By: मोहित पारीक

भारतीय रेलवे का काफी बड़ा ट्रेन नेटवर्क है. ट्रेन टिकट को लेकर खास व्यवस्था की गई है और ट्रेन टिकट के कई नियम है. इन नियमों के जरिए ट्रेन टिकट की बुकिंग करवाई जाती है, जिनके बारे में यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए. लेकिन, कई साल तक ट्रेन में यात्रा करने के बाद कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि यात्री परेशान हो जाते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. ऐसे में हम अक्सर लोगों के सवालों का जवाब देते रहते हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कत ना हो.

इसी तरह कुछ यात्रियों का सवाल है कि अगर उनकी ट्रेन रात में 11 बजकर 55 मिनट या उसके बाद स्टेशन पर आती है और 12 बजे बाद रवाना होती है तो उन्हें किस दिन की टिकट बुक करवानी चाहिए. इस स्थिति में ट्रेन जिस दिन आती है, उससे अगले दिन ट्रेन रवाना होती है. दरअसल, 12 बजने के बाद अगला दिन शुरू हो जाता है. इसलिए कई लोगों को कंफ्यूजन रहता है कि आखिर उनकी ट्रेन किस दिन की है और उन्हें किस दिन की टिकट बुक करवानी चाहिए.

किस दिन की होगी टिकट?

अगर आप भी इस स्थिति के बारे में जानकर सोच में पड़े गए हैं तो आपको बताते हैं कि इस स्थिति में ट्रेन किस तारीख की होगी. इस स्थिति में ट्रेन की तारीख ट्रेन छूटने के आधार पर तय होगी. इसलिए जिस दिन ट्रेन रवाना होगी, उस दिन के आधार पर ट्रेन की टिकट बुक करनी होती है. इसलिए अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति होती है तो आप डिपार्चर के दिन के आधार पर टिकट बुक करें.

इसका तर्क यह है कि शुरुआती/ उद्गम (originating) स्टेशन पर आगमन समय और तारीख कुछ भी समय सारिणी में दर्ज नहीं रहता है. केवल ट्रेन छूटने (Departure) का समय और तिथि ही दर्ज रहते हैं. इसलिए ट्रेन छूटने के समय की एकरूपता बीच के भी हर स्टेशन पर रखी जाती है. समय सारणी मे ट्रेन का छूटने का जो समय दर्शाया गया होता है उस समय की तिथि के अनुसार बुकिंग की जाती है.

क्या कोई ट्रेन ऐसी है?

जी हां, ऐसा कई ट्रेनों के साथ है. जिसमें कैलेंडर के हिसाब से एक दिन पहले ट्रेन आती है और अगले दिन ट्रेन रवाना होती है. इसका उदाहरण है नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली ट्रेन. ये ट्रेन शाम 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है और ये 11 बजकर 55 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचती है. इसके बाद 12 बजकर 5 मिनट पर ये ट्रेन रवाना होती है. इसलिए इस स्थिति में अगले दिन के हिसाब से टिकट बुकिंग होगी.

ये भी पढ़ें- आप रहें न रहें, बच्चों के सपने पूरे करेगी ये पॉलिसी, प्रीमियम भी हो जाता है माफ

Ads By Adgebra

पाकिस्तान में एक बार फिर चीन के इंजीनियरों को निशाना बनाते हुए उनपर हमला किया गया है. ये घटना बलूचिस्तान की बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ है.

Comments